UP में बढ़ गई जिलों की संख्या, अब 75 नहीं 76 हुये जिले, इस नाम से बना नया जनपद

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ गई है, अब कुल 76 जनपद होंगे, अभी तक 75 जिले ही हुआ करते थे। महाकुंभ मेला को जनपद बनाया गया है। महाकुंभ मेला जनपद में 4 तहसील और 67 गांव शामिल किये गये हैं। इसका आदेश रविवार शाम को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने जारी कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब महाकुंभ के दौरान जनपद की घोषणा की गई हो। इससे पहले भी कुंभ और महाकुंभ मेला के दौरान नये जिले की घोषणा की जाती रही है।

दरअसल, महाकुंभ के दौरान यहां पर करोड़ों की तादात में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था की जाती है। जिससे कुंभ और महाकुंभ के दौरान नया शहर बन जाता है और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन की तरफ से नया जनपद बना दिया जाता, लेकिन यह जिला केवल मेला अवधि तक ही माना जाता है।  

यह भी पढ़े - Meerut News: प्रेम में अंधे दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, युवक की मौत, युवती का सनसनीखेज आरोप

महाकुंभ मेला जनपद में शामिल तहसील 

महाकुंभ मेला जनपद में सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील को शामिल किया गया है। इन्हीं तहसीलों के तहत आने वाले गांव भी मेला जनपद में शामिल हुये हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.