- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Mahakumbh 2025: संगम में उमड़ा जन सैलाब, 4.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Mahakumbh 2025: संगम में उमड़ा जन सैलाब, 4.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ नगर। महाकुंभ के मौनी अमावस्या पर्व से एक दिन पहले ही संगम की त्रिवेणी में श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया है। हर ओर श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है, जो कंधे पर झोला और सिर पर गृहस्थी की गठरी लिए ‘गंगा मैया की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है।
स्नान का शुभ मुहूर्त शुरू
अखाड़ों का स्नान प्रातः 5 बजे से
मौनी अमावस्या के दिन प्रातः 5 बजे से 13 अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू होगा। पहले स्नान में श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा शामिल होंगे। उसके बाद अन्य अखाड़े क्रमशः श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी, श्रीपंचायती आनंद और कई अन्य अखाड़े स्नान करेंगे। इन स्नानों का सिलसिला सुबह 5 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलेगा।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कड़े प्रबंध
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए मेला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, घुड़सवार पुलिस, एटीएस और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही, घाटों पर जल पुलिस और गोताखोरों की टीम भी मौजूद हैं।
घाटों पर जल पुलिस और निगरानी के सख्त उपाय
संगम घाट और अन्य घाटों पर जल पुलिस, मोटर-बोट और डीप डाइवर्स तैनात हैं। स्टीमर के माध्यम से घाटों की लगातार निगरानी की जा रही है, और सुरक्षा के लिए फ्लड कम्पनी के जवान सतर्क हैं। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से स्थिति की निगरानी की जा रही है।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम से दिशा-निर्देश
मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए मैदान में मौजूद हैं।