Mahakumbh 2025: नेत्र कुंभ बना रहा नया कीर्तिमान- डॉ. प्रवीण रेड्डी

महाकुंभनगर। महाकुंभ में नेत्र कुंभ शिविर को एक माह पूरा हो गया है, और अब तक 1,04,000 लोगों की आंखों की जांच की जा चुकी है। यह नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनने की ओर अग्रसर है। इस उपलब्धि से सामाजिक संस्था 'सक्षम' के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नेत्र कुंभ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने कहा कि वे द्रुत गति से एक ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं।

विशेषज्ञों की टीम कर रही सेवा

डॉ. रेड्डी ने बताया कि देशभर के प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ इस शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और प्रतिदिन हजारों मरीजों का उपचार कर रहे हैं। जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रयागराज और आसपास के इलाकों में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में पढ़ रही एमए की छात्रा का शव हरियाणा में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अब तक की महत्वपूर्ण उपलब्धियां:

  • 1,04,000 से अधिक लोगों की नेत्र जांच पूरी
  • 7,926 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान, जिनका ऑपरेशन किया जाएगा
  • 68,460 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित
  • 647 लोगों ने नेत्रदान के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरे

नेत्र कुंभ के चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसमें छात्रों और युवाओं की भागीदारी अधिक है, जिससे मृत्यु के बाद भी उनकी आंखों से किसी को रोशनी मिल सकेगी।

26 फरवरी तक जारी रहेगा नेत्र कुंभ

नेत्र कुंभ की मीडिया समन्वयक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने जानकारी दी कि शिविर का संचालन 5 जनवरी से बजरंगदास मार्ग, सेक्टर-6, कुम्भनगर में किया जा रहा है। इसमें 5 लाख लोगों की नेत्र जांच और 3 लाख निःशुल्क चश्मे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक जारी रहेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: जाम में फंसे मासूम को नाव से ले जाया गया अस्पताल, नहीं बच सकी जान, गांव में पसरा मातम Ballia News: जाम में फंसे मासूम को नाव से ले जाया गया अस्पताल, नहीं बच सकी जान, गांव में पसरा मातम
बलिया। कभी-कभी वक्त की एक देरी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही दर्दनाक हादसा गाजीपुर जिले के भांवरकोल...
शिकायत निस्तारण में नया जोश: चौके के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने मारा ‘छक्का’!
मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान
Lucknow News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 थाई महिलाएं हिरासत में, वर्क वीजा और दस्तावेज नहीं मिले
Chitrakoot News: आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पत्नी ने देख शव तो मच गया कोहराम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.