- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- Pratapgarh News: दुष्कर्म के बाद किशोरी का जबरन गर्भपात, नहर से मिला भ्रूण
Pratapgarh News: दुष्कर्म के बाद किशोरी का जबरन गर्भपात, नहर से मिला भ्रूण

प्रतापगढ़: मानधाता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा पड़ोस की 14 वर्षीय किशोरी के साथ महीनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब किशोरी गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे की मदद से दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात करा दिया और भ्रूण को नहर में दफना दिया।
कैसे हुआ मामला उजागर
29 जनवरी को किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई, जहां जांच में गर्भवती होने का खुलासा हुआ। जब यह बात आरोपी और उसके परिवार को पता चली, तो उन्होंने दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया और भ्रूण को नहर में दफना दिया।
पुलिस कार्रवाई और भ्रूण की बरामदगी
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ पुल्लू, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को जैसे ही भ्रूण नहर में दफनाए जाने की सूचना मिली, तो टीम रातभर वहां निगरानी करती रही।
शुक्रवार दोपहर में नायब तहसीलदार आनंद कुमार यादव की मौजूदगी में भ्रूण को नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसओ मानधाता सुभाष कुमार यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
गर्भपात की दवा कहां से मिली
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—गर्भपात की दवा आरोपी को किसने उपलब्ध कराई? क्या इसमें कोई और लोग भी शामिल थे? पुलिस की जांच से और भी आरोपी सामने आ सकते हैं।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित दोषियों पर भी कार्रवाई कर सकती है।