- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: खेत में युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
पीलीभीत: खेत में युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

पीलीभीत। मरैना गांव के खेत में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों से मिली सूचना पर सीओ बीसलपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे और जुटाए साक्ष्य
खेत में मिले अधजले शव की जानकारी के बाद पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुला ली थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौके पर काफी देर तक पड़ताल की। सुरागरसी टीम करती रही लेकिन कोई खास क्लू अभी फिलहाल नहीं मिल सका है।
जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ बीसलपुर डॉ.प्रतीक दहिया ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र के मरैना के खेत में एक युवक का अधजला शव मिला है। मौका मुआयना कर जानकारी की गई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के गांवों से भी संपर्क किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है।