- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News : BHU की रोमानियाई PhD छात्रा रहस्यमयी हालात में मृत पाई गईं, कमरे से नहीं मिला कोई सु...
Varanasi News : BHU की रोमानियाई PhD छात्रा रहस्यमयी हालात में मृत पाई गईं, कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
8.png)
वाराणसी : गढ़वासी टोला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक रोमानियाई छात्रा का शव उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का के रूप में हुई है, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में भारतीय दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रही थीं।
पुलिस ने बताया कि मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही मिर्गी के इलाज से संबंधित दवाइयां। फिलिप की मेडिकल हिस्ट्री में मिर्गी के दौरे दर्ज थे और उनका उपचार भी चल रहा था। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा मूल रूप से रोमानिया की रहने वाली थीं और इससे पहले सूरत व अमृतसर में भी अध्ययन कर चुकी थीं।
फिलिप का पासपोर्ट वर्ष 2027 तक वैध है। घटना की जानकारी रोमानियाई दूतावास को दे दी गई है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।