- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 16 सितम्बर को जिलाधिकारी को सौंपेगा सात सूत्रीय ज्ञापन
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 16 सितम्बर को जिलाधिकारी को सौंपेगा सात सूत्रीय ज्ञापन

बलिया : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की जिला इकाई 16 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी बलिया को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपेगी। जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद के सभी तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी और पत्रकार शामिल होंगे।
इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को ₹5 लाख तक की तत्काल सहायता तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹20 लाख तक आर्थिक मदद दिलाने की मांग की गई है। वहीं फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कहना है कि यदि ये मांगें पूरी होती हैं तो न केवल पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय पत्रकारिता को भी बढ़ावा मिलेगा। सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।