- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी रुकवाने थाने पहुंची पीड़िता
पीलीभीत: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी रुकवाने थाने पहुंची पीड़िता

पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने अपनी भाभी की बहन को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया और कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया। अब युवक की शादी दूसरी लड़की से तय हो चुकी है, जिससे आहत युवती ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
हाल ही में नीरज की शादी नगर के पास के एक गांव की अन्य लड़की से तय हो गई। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उससे मारपीट की।
पुलिस में शिकायत
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नीरज कुमार और उसके भाइयों दीपू तथा अवनीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। यह घटना रिश्तों में विश्वास और सम्मान की मर्यादाओं को तोड़ने वाली है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।