Pilibhit News: तेज गति से आ रही कार ने तीन मासूमों को रौंदा

पीलीभीत । बरखेडा थाना क्षेत्र में सडक किनारे खडे तीन बच्चों को एक तेज गति से बीसलपुर की ओर से आ रही कार ने कुचल दिया और संतुलन खो जाने की बजह से कार भी खाई में पलट गई। आते जाते लोगों ने जब यह हादसा देखा तो आनन फानन में बरखेडा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्धारा तीनों बच्चों को पहले बरखेडा सीएचसी में ले जाया गया। जहां बच्चों की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहंुची जहां पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों की हालत नाजुक है। प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार तीन छोटे छोटे बच्चे पतरसिया गांव के सडक किनारे खडे थे। कि बीसलपुर की ओर से आ रही यूपी 25 डी ई 4588 कार तेज गति से बीसलपुर की ओर से आ रही थी।

कि बच्चों को रौंदने के बाद चालक अपना भी संतुलन खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। जब राहगीर बच्चों को संभाल पाते चालक कार से निकल कर भाग गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने तीनों बच्चों को सीएचसी से रेफर कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बात करने पर एसओ बरखेडा ने बताया कि रोहित पुत्र रघुवीर उम्र 7 साल सुधीर पुत्र लीलाधर उम्र 8 और सुरदीप पुत्र हरपाल उम्र 6 साल सडक किनारे खडे थे। तीनों ही बच्चे पतरसिया गांव के ही रहने वाले थे। रविवार दोपहर लगभग एक बजे जब बच्चे गांव से निकल कर सडक किनारे खडे थे  कि बीसलपुर से तेज गति से आ रही बैलीनों गाडी ने टक्कर मार दी। जिससे कि रोहित और सुधीर की हालत नाजुक बनी हुई है। साइड पर चैक करने पर पता चला है कि यह गाडी किसी विनोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस गाडी नं0 के आधार पर गाडी मालिक की तलाष कर रही है।

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ का कहर : चक्की नौरंगा में कई मकान गंगा में समाए

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.