पीलीभीत: बाघिन के पेट में लिपटा लोहे का तार... वन महकमा अलर्ट, आठ ट्रैप कैमरे लगाकर शुरू की गई निगरानी

पीलीभीत: उत्तराखंड की सुरई रेंज और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा के आसपास एक बाघिन के पेट में लोहे का तार लिपटा देखे जाने के बाद वन महकमा अलर्ट हो गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को कैमरे लगाने के साथ टीम बनाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड की सुरई रेंज में पिछले दिनों एक बाघिन के पेट पर लोहे का तार लिपटा देखे जाने की सूचना वन अधिकारियों को मिली थी। इसको लेकर उत्तराखंड की टीम लगातार इस मामले में नजर रखे हुए है। इधर बाघिन के उत्तराखंड की सुरई रेंज और पीटीआर की महोफ रेंज की जंगल सीमा के आसपास भी देखे जाने की जानकारी पीटीआर के अफसरों को हुई।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत

पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को बाघिन की खोजबीन को जंगल सीमा पर निगरानी करने के निर्देश दिए। इस पर डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल और उत्तराखंड ने जानकारी साझा की। इसके बाद महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव को जंगल सीमा के आसपास कैमरे लगाने और टीम बनाकर निगरानी करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने सुरई और महोफ रेंज की जंगल सीमा पर निगरानी शुरू कर दी है। इसको लेकर महोफ रेंज में जंगल सीमा के आसपास आठ ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। बाघिन के शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल में फंसने और उसके बाद स्वत: ही छूट जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई वन अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.