- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- नोएडा
- दहेज ही नहीं, रील और पार्लर भी बने झगड़े की वजह… निक्की भाटी हत्याकांड में नए खुलासे
दहेज ही नहीं, रील और पार्लर भी बने झगड़े की वजह… निक्की भाटी हत्याकांड में नए खुलासे

ग्रेटर नोएडा : निक्की भाटी मर्डर केस लगातार नए खुलासों से सुर्खियों में है। पति, ससुर, सास और जेठ जेल की सलाखों के पीछे हैं। अब जांच में सामने आया है कि निक्की और उसके पति विपिन के बीच विवाद सिर्फ दहेज तक सीमित नहीं था, बल्कि रील बनाने और ब्यूटी पार्लर चलाने को लेकर भी अकसर झगड़े होते थे।
रील और वीडियो से शुरू हुआ विवाद
दहेज की लगातार मांग
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो, बुलेट और गहनों समेत सामर्थ्य से ज्यादा खर्च किया गया। लेकिन दामादों की मांगें खत्म नहीं हुईं। कभी मर्सिडीज, कभी लाखों रुपये नकद—अब तक करीब 36 लाख रुपये की मांग हो चुकी थी। कई बार पंचायत हुई, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश भी नाकाम
पिता ने निक्की को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर शुरू कराया था। उम्मीद थी कि बेटी सुरक्षित रहेगी। लेकिन विपिन वहीं से पैसों की चोरी करता था। आरोप है कि दोनों दामाद काम नहीं करते थे और सिर्फ पैसों के लिए दबाव डालते रहते थे।
घटना की रात
21 मार्च की रात निक्की की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई। परिजनों के मुताबिक, पति और ससुरालवालों ने पहले मारपीट की और फिर गला दबाने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सफदरजंग रेफर करते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
https://www.instagram.com/reel/DNu7OTaZt_1/?igsh=ODZoc2ZkY3l3dHhl
बेटे और बहन की गवाही
निक्की के मासूम बेटे का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसमें बच्चा कह रहा है—"पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा।"
बड़ी बहन कंचन ने भी बताया कि उसने अपनी बहन को जिंदा जलते हुए देखा और चाहकर भी बचा नहीं सकी।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
कासना थाना पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
समाज में गुस्सा और न्याय की मांग
निक्की की मौत ने परिवार को उजाड़ दिया है और समाज को झकझोर दिया है। मासूम बेटे का बयान और कंचन की आंखों देखी गवाही सोशल मीडिया पर लोगों के आक्रोश को और बढ़ा रही है। आम लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।