वोट चोरी विवाद से गरमाई कन्नौज की राजनीति, अखिलेश बोले, अब इनका पत्ता साफ

कन्नौज : कन्नौज में वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों ने सियासत को गर्मा दिया है। समाज कल्याण मंत्री और सदर विधायक असीम अरुण तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए हैं।

सोमवार को असीम अरुण ने वीडियो संदेश जारी कर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में कई लोगों के नाम मतदाता सूची में दो-दो, तीन-तीन जगह दर्ज हैं। उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं और जल्द ही वह जिला निर्वाचन अधिकारी को साक्ष्य सौंपेंगे।

यह भी पढ़े - अफ्रीकी बाजार बनेगा टैरिफ का विकल्प, छोटे निर्यातकों को मिल सकता 500 करोड़ का नया कारोबार

मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, जिन्हें सपा शासनकाल में अखिलेश यादव का करीबी माना जाता था, उनका नाम वोटर लिस्ट में दो अलग-अलग बूथों पर दर्ज है। यही नहीं, उनके भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव और कल्याण सिंह के नाम भी कई स्थानों पर पाए गए हैं।

असीम अरुण ने यह भी आरोप लगाया कि नवाब सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्हें 12 अगस्त 2024 को किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण की शिकायत साक्ष्य सहित चुनाव आयोग से करेंगे और अपेक्षा है कि आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने सपा से जनता से माफी मांगने की भी मांग की।

अखिलेश का पलटवार

असीम अरुण के आरोपों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा “देखना है कि अपनी ही सरकार के कार्यकाल में धांधली का आरोप लगाने वालों को दिल्ली वाले हटाते हैं या लखनऊ वाले। दो इंजन के बीच में इनका पत्ता साफ होगा। अब ये हटे नहीं तो घट जाएंगे ही। कभी-कभी ज्यादा होशियारी भारी पड़ जाती है।”

अखिलेश के इस बयान के बाद विवाद और भी तेज हो गया और यह मामला सिर्फ वोट चोरी तक सीमित न रहकर भाजपा और सपा के बीच राजनीतिक प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया।

राजनीतिक हलचल तेज

कन्नौज से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक यह मुद्दा चर्चा में है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मतदाता सूची की गड़बड़ी आने वाले चुनावों में बड़ा हथियार बन सकती है। वहीं असीम अरुण का बयान कि “वोटर लिस्ट की शुद्धता लोकतंत्र के लिए जरूरी है” सीधे विपक्ष पर हमला माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग की कार्रवाई पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात
लखनऊ: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन से इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉइज फेडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन...
Varanasi News: वाराणसी के कई गांवों में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती
सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
उज्जीवन एसएफबी ने अपने मैक्सिमा करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए लांच किया 'उज्जीवन स्वीप स्मार्ट'
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पेश किए नए डिज़ाइन और खास ऑफर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.