सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत

लखनऊ, अगस्त 2025: यूपी टी20 लीग में प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए कानपुर सुपरस्टार्स जोरदार वापसी कर रहे हैं। कप्तान समीर रिज़वी ने लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को इस सीज़न की पहली जीत दिलाई। कानपुर सुपरस्टार्स ने सोमवार दोपहर मेरठ मैवरिक्स का सामना किया, जहाँ प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी। इस अहम मौके पर कप्तान समीर रिज़वी अपनी टीम के लिए मजबूती से खड़े रहे।

पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए, जहाँ उन्होंने 49 गेंदों पर 93 रन बनाए थे (जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे), रिज़वी इस बार भी लगभग अकेले दम पर टीम को संभालते रहे। मैवरिक्स के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 48 गेंदों पर शानदार 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे, और टीम का स्कोर 20 ओवर में 149 रन तक पहुँचाया।

यह भी पढ़े - किराक हैदराबाद ने रोहतक रौडीज़ को हराकर प्रो पंजा लीग सीज़न 2 का खिताब जीता

IMG-20250826-WA0008

मैच में बारिश के खलल के कारण दूसरी पारी में सिर्फ़ आठ ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद नतीजा डकवर्थ–लुइस–स्ट्रन (डीएलएस) मेथड से तय किया गया। कानपुर सुपरस्टार्स ने काफ़ी अनुशासन के साथ गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम को सिर्फ़ 41 रन तक ही सीमित रखा। गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई विनीत पंवार और आक़िब ख़ान ने की। आक़िब ने 3 ओवर में मात्र 5 रन दिए, उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 1.7 रही और उन्होंने एक विकेट भी झटका।

समीर रिज़वी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ों की सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने 14 रनों से जीत दर्ज की। समीर रिज़वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाए रखा।

अब कानपुर सुपरस्टार्स का अगला मुकाबला अजेय काशी रुद्रास से होगा। यह मैच भी कानपुर टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत के बिना उनका प्लेऑफ़ में पहुँचना मुश्किल हो जाएगा। सुपरस्टार्स के बल्लेबाज़ भी अपने कप्तान के साथ मिलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे, ताकि इस अहम मुकाबले में टीम को सीज़न की एक और जीत दिलाई जा सके।

खबरें और भी हैं

Latest News

आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात
लखनऊ: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन से इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉइज फेडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन...
Varanasi News: वाराणसी के कई गांवों में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती
सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
उज्जीवन एसएफबी ने अपने मैक्सिमा करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए लांच किया 'उज्जीवन स्वीप स्मार्ट'
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पेश किए नए डिज़ाइन और खास ऑफर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.