अफ्रीकी बाजार बनेगा टैरिफ का विकल्प, छोटे निर्यातकों को मिल सकता 500 करोड़ का नया कारोबार

कानपुर। अमेरिका में लगभग 2500 करोड़ रुपये का निर्यात कारोबार करने वाले कानपुर के उद्योगपतियों पर टैरिफ का बड़ा असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कदम से छोटे निर्यातकों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा। हालांकि अब व्यापारी इसका विकल्प तलाशते हुए अफ्रीकी देशों के बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं।

निर्यात विशेषज्ञों के मुताबिक, घाना, तंजानिया, युगांडा, केन्या और नाइजीरिया जैसे देशों में भारतीय उत्पादों की अच्छी-खासी मांग है। इनमें लेदर प्रोडक्ट्स, गारमेंट्स, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, उपकरण और सेफ्टी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। खास बात यह है कि इन देशों में छोटे निवेश वाले निर्यातकों के लिए भी पर्याप्त अवसर मौजूद हैं।

यह भी पढ़े - Barabanki News: मासूम छात्रों से दुष्कर्म के आरोप में रसोइया गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अफ्रीका में पहले से ही कई भारतीय व्यापारी सक्रिय हैं, जो नए निर्यातकों को मदद और सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अनुमान है कि अगले दो माह में अफ्रीकी बाजार से ऑर्डर मिलने शुरू हो सकते हैं।

एशियाई बाजार में भी संभावनाएं

सिर्फ अफ्रीकी बाजार ही नहीं, बल्कि कानपुर के निर्यातकों ने थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम जैसे एशियाई देशों के खरीदारों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इन देशों से पहले ही लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार जुड़ा हुआ है। अब छोटे निर्यातक भी यहां नए अवसर तलाश रहे हैं।

आंकड़े एक नजर में

2500 करोड़ रुपये – अमेरिका में निर्यात कारोबार

50-60% – टैरिफ के चलते कारोबार टूटने की आशंका

500 करोड़ रुपये – अफ्रीकी बाजार से संभावित कारोबार

2 महीने – ऑर्डर मिलने की अनुमानित अवधि

खबरें और भी हैं

Latest News

आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात
लखनऊ: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन से इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉइज फेडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन...
Varanasi News: वाराणसी के कई गांवों में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती
सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
उज्जीवन एसएफबी ने अपने मैक्सिमा करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए लांच किया 'उज्जीवन स्वीप स्मार्ट'
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पेश किए नए डिज़ाइन और खास ऑफर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.