- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- अफ्रीकी बाजार बनेगा टैरिफ का विकल्प, छोटे निर्यातकों को मिल सकता 500 करोड़ का नया कारोबार
अफ्रीकी बाजार बनेगा टैरिफ का विकल्प, छोटे निर्यातकों को मिल सकता 500 करोड़ का नया कारोबार

कानपुर। अमेरिका में लगभग 2500 करोड़ रुपये का निर्यात कारोबार करने वाले कानपुर के उद्योगपतियों पर टैरिफ का बड़ा असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कदम से छोटे निर्यातकों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा। हालांकि अब व्यापारी इसका विकल्प तलाशते हुए अफ्रीकी देशों के बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अफ्रीका में पहले से ही कई भारतीय व्यापारी सक्रिय हैं, जो नए निर्यातकों को मदद और सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अनुमान है कि अगले दो माह में अफ्रीकी बाजार से ऑर्डर मिलने शुरू हो सकते हैं।
एशियाई बाजार में भी संभावनाएं
सिर्फ अफ्रीकी बाजार ही नहीं, बल्कि कानपुर के निर्यातकों ने थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम जैसे एशियाई देशों के खरीदारों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इन देशों से पहले ही लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार जुड़ा हुआ है। अब छोटे निर्यातक भी यहां नए अवसर तलाश रहे हैं।
आंकड़े एक नजर में
2500 करोड़ रुपये – अमेरिका में निर्यात कारोबार
50-60% – टैरिफ के चलते कारोबार टूटने की आशंका
500 करोड़ रुपये – अफ्रीकी बाजार से संभावित कारोबार
2 महीने – ऑर्डर मिलने की अनुमानित अवधि