मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी की सड़कों पर दिख रहा ऐतिहासिक विरासत व आध्यात्म का संगम

मुरादाबाद। महानगर की सड़कों पर अब ऐतिहासिक विरासत के साथ आध्यात्म का संगम दिख रहा है। दिल्ली रोड पर सड़क किनारे लगी स्कल्पचर में महाबलीपुरम, एलोरा की गुफाओं के अलावा स्टेच्यू आफ यूनिटी, श्रीराम मंदिर और ताजमहल का दर्शन लोग कर सकेंगे। इसके अलावा कांठ रोड पर सूर्य नमस्कार आदि के लिए लगे विभिन्न स्टेच्यू के माध्यम से भारतीय जीवन दर्शन का संदेश दिया जा रहा है।

मुरादाबाद को अब पीतलनगरी के साथ ही पर्यटन के दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है। दिल्ली रोड पर भव्य प्रवेश द्वार पर की गई पीतल की शानदार नक्काशी की झलक के साथ ही आगे बढ़ने पर दिल्ली रोड पर ही सर्किट हाउस के आसपास लगे स्कल्पचर में महाबलीपुरम, एलोरा की गुफाएं, स्टेच्यू आफ यूनिटी, श्रीराम मंदिर, ताजमहल आदि ऐतिहासिक व आध्यात्मिक विरासत का दर्शन हो रहा है। रात में जगमगाती रोशनी में महानगर का नजारा देश के बड़े महानगरों की तरह दिख रहा है। पीलीकोठी से लेकर कांठ रोड होते हुए हरिद्वार-देहरादून जाने वाला रास्ता रात में रोशनी से जगमग हो रहा है। 

यह भी पढ़े - Ballia News: गोलू यादव हत्याकांड, पीड़ित परिवार से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

इसमें सड़क के दोनों तरफ और डिवाइडर पर कराई गई पेंटिंग व पीतल की नक्काशी के स्टैंड पोस्ट से विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी की पहचान अब पर्यटन के क्षेत्र में होने लगी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की ओर से महानगर को पूरी तरह स्मार्ट बनाया जा रहा है। इससे पीतलनगरी आर्थिक हब के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए पर्यटन का भी केंद्र बनेगी। इसके अलावा मुरादाबाद प्राधिकरण की ओर से भी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के माध्यम से महानगर में विकास के नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।

युद्ध स्मारक में दिखेगा भारतीय सेना के प्रमुख युद्धों का विवरण व हथियार
महानगर के बुद्धि विहार में बन रहे युद्ध स्मारक में भारतीय सेना के प्रमुख युद्धों व उसमें प्रयोग किए हथियारों के माडल प्रदर्शित किया जाएगा। इसके माध्यम से नागरिकों को राष्ट्र रक्षकों के योगदान से परिचित कराया जाएगा। दिल्ली रोड के समीप बुद्धि विहार में 2 एकड़ भूमि पर युद्ध स्मारक का निर्माण स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है। इसके माध्यम से नागरिकों को भारतीय सेना के द्वारा विभिन्न युद्धों में दिखाए गए शौर्य की गाथा की जानकारी मिल सकेगी। इसमें देश की सुरक्षा के लिए प्रयोग किए गए विभिन्न प्रकार के हथियार, टैंक, काइनेटिक मॉडल से भारतीय सेना के शौर्य के बारे में परिचित कराया जाएगा। इस जगह प्रोजेक्शन शो के माध्यम से लोगों को राष्ट्र रक्षकों के विभिन्न युद्धों में दिए गए योगदान और शहादत की जानकारी मिलेगी। यहां आने वाले नागरिकों विशेषकर नई पीढ़ी व बच्चों को देश के गौरव गाथा से परिचित होने का अवसर मिलेगा।

नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ दिव्यांशु पटेल का कहना है कि महानगर को पूरी तरह स्मार्ट बनाया जा रहा है। कई परियोजनाओं के माध्यम से लोगों के मनोरंजन, ज्ञानवर्धन और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ ही ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और देश की गौरव गाथा को समाहित किया जा रहा है। युद्ध स्मारक में भारतीय सेना की विभिन्न युद्धों में उपलब्धियां और गौरव गाथा के साथ ही विभिन्न युद्धों में प्रयोग किए गए हथियारों, टैंक आदि के मॉडल देखने को मिलेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.