Moradabad News: कुंदरकी में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकल ने ढाई घंटे में पाया काबू

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक प्लास्टिक पैनल गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से इलाके में मची दहशत

घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। आगरा हाईवे से सटे बाबा इंटरप्राइजेज नामक प्लास्टिक पैनल गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक पैनल का बड़ा स्टॉक रखा था, जिसका इस्तेमाल छतों में किया जाता है। आग इतनी तेजी से फैली कि हाईवे से गुजरने वाले राहगीर भी दहशत में आ गए।

यह भी पढ़े - Lucknow News: 'लवली मॉर्निंग' का स्टेटस लगाने के कुछ देर बाद गोमती में मिली युवती की लाश

दमकल और पुलिस की तत्परता से आग पर काबू

आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए ढाई घंटे में आग बुझाई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही।

आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आग से हुए नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.