- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News : ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों में उत्साह, शुक्रवार को निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी
Moradabad News : ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों में उत्साह, शुक्रवार को निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

मुरादाबाद। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) को लेकर पूरे महानगर और देहात क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गली-मोहल्लों में बच्चों के काफिले निकल रहे हैं, वहीं मस्जिदों में फज्र की नमाज के बाद सलातो-सलाम की महफिलें सज रही हैं। मुस्लिम इलाकों में घरों को रोशनी और इस्लामिक झंडों से सजाया जा रहा है।
जुलूस का रूट और कार्यक्रम
शुक्रवार को जीआईसी चौराहे से शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद की अध्यक्षता में जलसे के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना होगा। यह जुलूस दीवान का बाजार होते हुए जामिया नईमिया मदरसे तक पहुंचेगा और वहीं संपन्न होगा।
नियम और पाबंदियां
मरकजी जमीयत अहले सुन्नत के नायब सदर मुफ्ती दानिश उल कादरी ने बताया कि जुलूस में केवल मिनी मैट्रो, ठेले और ऑटो रिक्शा की अनुमति होगी। सभी प्रतिभागी झंडे लेकर अदब के साथ पैदल चलेंगे। किसी भी वाहन की छत से लंगर या अन्य सामान नहीं बांटा जाएगा। डीजे और बड़े वाहनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में जुलूस निकालने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।