- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: कॉल न उठाने पर हुआ विवाद, प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या
Moradabad News: कॉल न उठाने पर हुआ विवाद, प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई, जहां बुधवार दोपहर प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके करीब तीन घंटे बाद प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिजनों से पूछताछ की।
गुस्से में आकर नन्नू माइकल ने घर पहुंचकर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमी ने भी उठाया दुखद कदम
युवती की मौत की खबर सुनकर आकाश भी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां युवती के परिजनों से उसकी नोकझोंक हो गई। इसके बाद शाम करीब पांच बजे आकाश ने भी अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने जब आकाश को फंदे से लटका देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक और युवती ने आत्महत्या की है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है।