- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबादः गोकशी के आरोपी की पिटाई से मौत, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
मुरादाबादः गोकशी के आरोपी की पिटाई से मौत, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

मुरादाबादः मझोला थाना क्षेत्र में गोकशी करते पकड़े गए एक युवक की भीड़ द्वारा की गई पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार तड़के भीड़ ने आरोपी शाहेदीन को लाठी-डंडों और लात-घूसों से इतना मारा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।
आरोपी की पहचान और अंतिम संस्कार
मंडी समिति परिसर में कुछ लोग छुट्टा गोवंशीय पशुओं को अंधेरे में ले जाकर गोकशी करने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को घेर लिया। तीन आरोपी भागने में सफल रहे, जबकि शाहेदीन को पकड़कर भीड़ ने जमकर पीट दिया।
इलाके में तनाव और पुलिस का इंतजाम
मॉब लिंचिंग में आरोपी की मौत के बाद गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।