- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद : शादी के 18 दिन पहले 1.20 लाख रुपये व जेवर के साथ युवती फरार, बंट चुके हैं निमंत्रण कार्ड...
मुरादाबाद : शादी के 18 दिन पहले 1.20 लाख रुपये व जेवर के साथ युवती फरार, बंट चुके हैं निमंत्रण कार्ड

मुरादाबाद। शादी के 18 दिन पहले ही युवती अपने मुहल्ले के ही कुछ लोगों के साथ चली गई है। घर वालों का कहना है कि उनकी बेटी घर में रखे 1.20 लाख रुपये और उसके लिए लाए गए गहने भी ले गई है। इस मामले में युवती ने पिता ने मुहल्ले के ही सात लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करा दी है। मामला नागफनी थाना क्षेत्र के दौलतबाग वाल्मिकि बस्ती का है। यहां के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 24 फरवरी को होनी है। सभी तैयारियां हो गई हैं। निमंत्रण कार्ड भी रिश्तेदारों व मित्रों में बंट चुके हैं।
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके भाई ने आरोपियों पर किसी तरह का संदेह इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह लोग उनके घर के सामने के ही रहने वाले हैं। लेकिन, जब दिन ढल गया और अंधेरा छाने लगा तब भी बेटी घर नहीं आई तो उन्हें चिंता सताने लगी थी। आस-पड़ोस में बेटी की तलाश की लेकिन, कहीं पता नहीं चला तो आरोपियों के घर जाकर जानकारी ली। वहां घर में मौजूद आरोपी अनीता व गुड़िया ने कह दिया कि उन्हें आपकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
फिर रात में आरोपी राजा, प्रदीप व अशोक भी घर लौट आए और उनकी बेटी नहीं आई तो पीड़ित ने अपनी बिटिया के बारे में इन लोगों से भी पूछा तो इन्होंने टाल-मटोल शुरू कर दी। ऐसे में पीड़ित ने आरोपियों से कहा कि उसकी बेटी आप लोगों के साथ बंगला गांव की तरफ गई थी तो आपको ही उसके बारे में पता होगा।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे थे तो उसने उनके सामने ही कहा था कि वह थाने पर शिकायत करेगा। यह बात सुनकर आरोपी उसे धमकाने लगे कहा कि वह पीड़ित व उसके परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी के लिए उधार-व्यवहार लेकर घर में 1.20 लाख रुपये रखे थे, वह भी बेटी साथ ले गई और जो उसके लिए वह जेवर लाए थे वह भी बिटिया के पास ही हैं।