Mirzapur News: 12 साल की बच्ची से मुंहबोले चाचा ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने तुरंत हलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की बहन ने हलिया थाना क्षेत्र के गांव निवासी मुबारक अली उर्फ मुसीबत (45) के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, मुबारक अली पीड़िता का मुंहबोला चाचा था और उनके घर का पड़ोसी भी है, जिसके चलते उसका घर में आना-जाना था।

यह भी पढ़े - लखनऊ में गर्मी का कहर: पारा चढ़ा 42.3 डिग्री, रविवार को मिल सकती है राहत

सोमवार को बच्ची बकरी चराने खेतों में गई थी। इस दौरान मुबारक वहां पहुंचा और उसे झांसा देकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ जोर-जबरदस्ती की। बच्ची के शोर मचाने पर उसने उसे धमकी देकर चुप करा दिया। किसी तरह बच्ची उसके चंगुल से निकलकर रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मेडिकल परीक्षण

बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.