Meerut Crime News : मेरठ में एनटीएफ ने 57 लाख रुपए कीमत की गांजे की खेप पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार

Meerut News : मेरठ में एनटीएफ टीम ने थाना खरखौदा क्षेत्र से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। गांजा की कीमत बाजार में 57 लाख रुपए बताई जा रही है। एनटीएफ टीम ने गांजा की खेप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर वेस्ट यूपी के जिलों में खपाता था। तस्कर के पास से एनटीएफ टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य सामान भी बरामद किया है। 

गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से 114 किलोग्राम गांजा बरामद

एनटीएफ की टीम ने पकड़े गए तस्कर का नाम इमरान बताया है जो कि काजियान मस्जिद बरनावा थाना बिनौली बागपत का रहने वाला है। एनटीएफ टीम ने गांजा तस्कर को हापुड रोड पर खरखौदा कट के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से 114 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत तस्कर ने 57 लाख रुपए बताई है। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वो उड़ीसा से गांजा को लाया है। गांजे की ये खेप बरनावा के यामीन को देने जा रहा था। ये माल उसी ने मंगाया था। इमरान ने बताया कि यासीन छत्तीसगढ के सुकमा में बाइक से कंबल बेचने का काम काम करता था। उसी ने गांजा की खेप बागपत पहुंचाने को कहा था। इसके बदले उसको 50 हजार रुपए मिलने वाले थे।  

यह भी पढ़े - Ballia News: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने एनएच-31 पर लगाया जाम

गांजा तस्करी का हब बन रहा पश्चिम यूपी

पश्चिम यूपी गांजा तस्करी का हब बनता जा रहा है। उड़ीसा और अन्य राज्यों से मेरठ के रास्ते गांजे की खेप हरियाणा होते हुए पंजाब और हिमाचल प्रदेश भेजी जा रही है। इससे पहले भी मेरठ में कई बार गांजे की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। गांजा तस्कर मेरठ से बागपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल होते हैं और वहां से पंजाब और हिमाचल में गांजा सप्लाई किया जाता है। बताया जाता है कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में गांजे की जबरदस्त डिमांड है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.