Mathura News: खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दुल्हन फरार, होश आया तो जेवर और रुपये गायब

मथुरा, सुरीर | शादी के बाद नवविवाहिता ने ससुराल में जो किया, उससे परिवार के होश उड़ गए। दुल्हन ने रात के भोजन में बेहोशी की दवा मिला दी, जिससे पूरा परिवार बेसुध हो गया। जब सुबह सबको होश आया तो दुल्हन गायब थी, साथ में घर के लाखों रुपये और जेवर भी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कोर्ट मैरिज के बाद घर आई थी दुल्हन

गांव परसोती गढ़ी निवासी कन्हैयालाल ने अपना घर बसाने के लिए एक बिचौलिए के जरिए महोबा निवासी कल्पना से 19 फरवरी को कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद वह उसे ससुराल लेकर आया। परिवार में खुशियों का माहौल था, घर की महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं और दुल्हन के स्वागत में लगी थीं।

यह भी पढ़े - मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान

बेहोशी की दवा देकर लूटा घर, सुबह होते ही मचा हड़कंप

शादी के कुछ ही दिनों बाद, रात के खाने में दुल्हन ने बेहोशी की दवा मिला दी। परिवार के लोग जैसे ही खाना खाकर सोए, सब बेहोश हो गए। सुबह जब होश आया तो घर का नजारा चौंकाने वाला था—दुल्हन गायब थी, साथ में सारे जेवर और नकदी भी लेकर भाग चुकी थी।

बिचौलिए से भी नहीं हो पा रहा संपर्क

परिजनों ने जब दुल्हन को तलाशने की कोशिश की तो कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि वह अपने भाई को भी साथ लेकर आई थी। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दुल्हन के आधार कार्ड पर महोबा जिले का पता दर्ज है। जब परिजनों ने बिचौलिए से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला।

प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र ने बताया कि परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही दुल्हन और उसके साथियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई करेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.