- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मैनपुरी
- Mainpuri Accident: बाइक और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 3 लोग हुए घायल
Mainpuri Accident: बाइक और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 3 लोग हुए घायल

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में तेज रफ़्तार ऑटो का कहर देखने को मिला। यहां ऑटो ने सड़क पर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दीं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक पर सवार होकर जा रहे थे एक ही परिवार के तीन लोग
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
कोतवाली इलाके के गडेरी में ऑटो की चपेट में आने से घायल हुए तीनों लोगों के मामले में पता चला कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जाते तभी ऑटो ने इन्हें टक्कर मार दी। जैसे ही बाइक और ऑटो में टक्कर हुई वैसे ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस को पूरे मामले के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बारे में घायलों के परिवार के लोगों को पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई।