महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज

महाराजगंज। जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में लापरवाही के आरोप में नौ लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चार तहसीलों के एसडीएम, उप निदेशक कृषि और कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुछ ग्राम प्रधानों को भी नोटिस भेजे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि धान कटाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर 40 कंबाइन हार्वेस्टर जब्त कर लिए गए हैं और उन पर लाखों रुपये का चालान किया गया है। पराली जलाने के मामलों में महाराजगंज पूरे प्रदेश में सबसे आगे है, जहां अब तक 380 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। जागरूकता और सख्ती के बावजूद घटनाओं में अपेक्षित कमी नहीं देखी गई है।

यह भी पढ़े - कानपुर: स्कूटी के पहिए में उलझा इंटरनेट का टूटा तार, कोचिंग से लौट रहे दसवीं के छात्र की दर्दनाक मौत

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पराली दहन से पर्यावरण और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। इसी वजह से स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। डीएम गांवों का दौरा कर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

उनके अनुसार, जिले में करीब 90 प्रतिशत किसान धान की खेती करते हैं, इसलिए पराली जलाने के अधिकतर मामले इन्हीं इलाकों से सामने आते हैं। अब तक कई किसानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में जागरूकता के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक से बांधकर गंगा नदी में फेंका गया शव Ballia News : टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक से बांधकर गंगा नदी में फेंका गया शव
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर घाट पर मंगलवार को तीन दिन से लापता टेंट कारोबारी अजीत सिंह का शव...
सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया युवा सम्राट नागा चैतन्य, कार्तिक डांडू, एसवीसीसी, सुकुमार राइटिंग्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी माइथिकल थ्रिलर एनसी24 का टाइटल “वृ्षकर्मा” और इसका दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर
महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज
कानपुर : जरीब चौकी से रामादेवी तक जीटी रोड अंधेरे में डूबी, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी
Jaunpur Murder : दोस्त ने ही की युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.