Gorakhpur News: गला रेतकर नवविवाहित की हत्या, बहन की शादी में आई थी युवती, बाथरूम में मिला शव

गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बहन की शादी में शामिल होने आई 20 वर्षीय नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह इस घटना की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक मृतका शिवानी निषाद करीब आठ महीने बाद मायके पहुंची थी। देर रात वह शौचालय की ओर गई, लेकिन काफी समय तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की तो शौचालय के पास खून से लथपथ उसका शव पड़ा मिला।

यह भी पढ़े - बलिया : लापरवाही पर डीएम सख्त, दो अधिकारियों का वेतन रोका—कई को चेतावनी

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर सुराग जुटाए गए। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, सर्विलांस और तकनीकी पहलुओं के आधार पर जांच में जुटी है। कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

सीओ चौरी चौरा मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि हर बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.