Ballia News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव में रविवार देर शाम एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंद मौर्य (25) पुत्र राम अवध मौर्य के रूप में हुई है, जो टेंट व्यवसाय से जुड़े थे।

जानकारी के मुताबिक, पतनारी गांव में 24 नवंबर को होने वाले तिलक समारोह के लिए टेंट तैयार किया जा रहा था। आनंद काम की देखरेख के लिए मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान टेंट की ऊंचाई कम दिखाई देने पर उन्होंने लोहे की पाइप को सीधा करने का प्रयास किया। इस दौरान पाइप अचानक ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे वहीं गिर पड़े।

यह भी पढ़े - फौजी प्रेमी ने की 11वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, पुलिस जांच में ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.