- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर मंत्री ने कसी लगाम, दिए कड़े निर्देश
बलिया में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर मंत्री ने कसी लगाम, दिए कड़े निर्देश
बलिया : जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की। बैठक में साफ-सफाई, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और बूथ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर सख्ती
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में मिट्टी और बालू का ओवरलोडिंग बिल्कुल न हो। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व हानि और सड़क क्षति जैसी समस्याओं को रोका जा सके। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाए और उनकी बातों को प्राथमिकता के साथ सुना जाए। इसके साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त रोक लगाने और इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
अस्पतालों में अनावश्यक रेफर पर रोक, रात में भी निरीक्षण करें सीएमओ
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर रेफर किया जाना अस्वीकार्य है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में रोजाना कितने मरीज आए, कितने रेफर हुए, किस बीमारी के कारण इसका पूरा रिकॉर्ड रखें। महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में ही कराई जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। सीएमओ रात में भी औचक निरीक्षण करें, ताकि चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही न हो।
थाना और तहसील में जनता की ईमानदारी से सुनवाई हो
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल, थाना और तहसील जैसे जनसंपर्क से जुड़े स्थानों पर जनता की समस्याओं की ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ सुनवाई होनी चाहिए। साथ ही कोर कमेटी की अगली बैठक तहसील स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव, एमएलसी रवि शंकर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
