- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर : जरीब चौकी से रामादेवी तक जीटी रोड अंधेरे में डूबी, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी
कानपुर : जरीब चौकी से रामादेवी तक जीटी रोड अंधेरे में डूबी, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी
कानपुर। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल जीटी रोड इन दिनों अंधेरे में डूबी हुई है। खराब स्ट्रीट लाइटें और बिजली सप्लाई में बाधा के कारण जरीब चौकी से रामादेवी चौराहे तक करीब 8 किलोमीटर का इलाका लगातार अंधेरे में रहता है। कई बार पूरी सड़क घनघोर अंधेरे में अचानक गायब हो जाती है और कुछ ही क्षणों बाद झटके से रोशनी आ जाती है। ठंड की रातों में यह समस्या राहगीरों के लिए और अधिक चुनौती बन गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या महीनों से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम और बिजली विभाग ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया। राहुल और राकेश गुप्ता ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद हालात जस के तस हैं। लोगों में आशंका बनी हुई है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
मार्ग प्रकाश विभाग के अधिकारी विद्यासागर ने कहा कि जीटी रोड पर कम वोल्टेज और पावर सप्लाई बाधित होने के कारण लाइटें बार-बार बंद हो जाती हैं। मुख्य रूप से रेलबाजार से सीओडी पुल तक वोल्टेज की समस्या अधिक है।
उन्होंने बताया कि केसा विभाग से समन्वय कर नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रांसफार्मर स्थापित होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी और सभी स्ट्रीट लाइटें नियमित रूप से रोशन रहेंगी।
