Jaunpur Murder : दोस्त ने ही की युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके करीबी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 18 नवंबर को रमाकांत यादव (29) मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस से अपने घर के लिए निकले थे। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर उनके उतरने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। इसके बावजूद वे घर नहीं पहुंचे।

19 नवंबर की रात रमाकांत ने अपनी पत्नी रेखा यादव को फोन कर बताया था कि वे एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। जब 20 नवंबर तक भी वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने मछलीशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों पर नजर रखी।

यह भी पढ़े - Ballia : राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर के रूप में चयनित हुईं बलिया की शिक्षिका

मंगलवार सुबह सिकरारा थाना क्षेत्र के पुराने बरगदर पुल के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त कराई तो वह शव रमाकांत यादव का निकला। उनके सिर पर गहरे घाव के निशान मिले।

जांच के दौरान पुलिस को पड़ोस के गांव के अशोक कुमार यादव पर शक हुआ। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक देहात आतिश कुमार सिंह के अनुसार, रमाकांत और अशोक के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था और पहले भी दोनों में झगड़ा हो चुका था। इसी रंजिश में अशोक ने हत्या की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज से लौटते समय अशोक ने रमाकांत को अपनी कार में बैठाया और सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास उसे गोली मार दी। बाद में पकड़े जाने के डर से शव को पास के जंगल में झाड़ियों के बीच छिपा दिया।

अशोक की निशानदेही पर पुलिस ने न सिर्फ शव बरामद किया बल्कि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के पिता शिवबहादुर यादव ने शव की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया युवा सम्राट नागा चैतन्य, कार्तिक डांडू, एसवीसीसी, सुकुमार राइटिंग्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी माइथिकल थ्रिलर एनसी24 का टाइटल “वृ्षकर्मा” और इसका दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया युवा सम्राट नागा चैतन्य, कार्तिक डांडू, एसवीसीसी, सुकुमार राइटिंग्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी माइथिकल थ्रिलर एनसी24 का टाइटल “वृ्षकर्मा” और इसका दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर
मुंबई, नवंबर 2025: दो बिहाइंड-द-सीन्स वीडियोज़ के साथ भारी उत्सुकता पैदा करने के बाद, युवा सम्राट नागा चैतन्य की बहुप्रतीक्षित...
महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज
कानपुर : जरीब चौकी से रामादेवी तक जीटी रोड अंधेरे में डूबी, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी
Jaunpur Murder : दोस्त ने ही की युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur News: गला रेतकर नवविवाहित की हत्या, बहन की शादी में आई थी युवती, बाथरूम में मिला शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.