Ballia News: शादी के 11 साल बाद भी नहीं थमा दहेज का लालच, बाइक मिलने के बाद भी महिला को किया घर से बेदखल

बलिया, उत्तर प्रदेश: सुखपुरा थाना क्षेत्र के नोनिया छपरा गांव की रहने वाली लालसा राजभर ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि 11 साल पहले उसकी शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

पीड़िता लालसा ने बताया कि उसकी शादी मई 2011 में रजनीकांत राजभर, निवासी मड़होर, कासिमाबाद (जनपद गाजीपुर) से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति रजनीकांत, सास, देवर सिद्धनाथ और विमलेश तथा देवरानी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष की ओर से बाइक की मांग की गई, जिसे उसके पिता ने अक्टूबर 2022 में किस्त पर लेकर लालसा के नाम से दिलवा दी।

यह भी पढ़े - Railway News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलेगी बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर और औड़िहार होते हुए, 15 फेरों में करेगी यात्रा – देखें पूरा शेड्यूल

इसके बावजूद लालसा के साथ दुर्व्यवहार बंद नहीं हुआ। पीड़िता के अनुसार, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और अब वह अपने पिता के घर रहने को मजबूर है। लालसा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.