Ballia News: खेत में गिरे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

बलिया, उत्तर प्रदेश: सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत की ओर शौच के लिए गया था, तभी ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरे एचटी (हाई टेंशन) तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक राहुल राजभर पुत्र शिवबचन राजभर शुक्रवार देर शाम खेत की ओर गया था। इस दौरान खेत में पड़ा हाई-वोल्टेज तार उसकी नजरों से बच गया और वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने राहुल को खेत में गिरा देखा और परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़े - UP Weather Update: राजधानी में लौटेगी गर्मी की तपिश कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

परिजन और ग्रामीण तत्काल राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.