- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- up police constable exam: भारी भीड़ के बीच फायदा उठाने में जुटे यह लोग, ऑटो टेंपो चालकों ने अपना किर...
up police constable exam: भारी भीड़ के बीच फायदा उठाने में जुटे यह लोग, ऑटो टेंपो चालकों ने अपना किराया डबल किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हुई है। शनिवार को परीक्षा दो पालियों में हुई है। राजधानी में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों के हुजूम ने मेले जैसा नजारा कायम कर दिया।
रोडवेज बस हों,सिटी बस हो या फिर आटो से घर वापसी की जद्दोजहद में अभ्यर्थी जुटे हुए थे। एक तरफ अभ्यर्थियों का जाना जारी था तो वहीं दूसरी तरफ 18 फरवरी यानी रविवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी लखनऊ भी आ रहे थे। देर रात भारी तादाद में अभ्यर्थी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर दिखाई पड़े। आम दिनों में भी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ रहती है। वही अभ्यर्थियों के लखनऊ आने और यहां से जाने की जद्दोजहद ने स्टेशनों पर भारी भीड़ कर दिया था।
बिहार राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने लखनऊ पहुंचे है। गोंडा, सीतापुर ,लखीमपुर , गोरखपुर , कानपुर, हरदोई, उन्नाव, बलरामपुर ,बस्ती, गोरखपुर समेत तमाम जिलों से अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे हैं और यहां से वापस भी लौटे हैं। चारबाग कैसरबाग आलमबाग अवध बस अड्डे पर भी भारी तादाद में अभ्यर्थी दिखाई दिए हैं। इस दौरान ऑटो वा टेंपो चालकों की मनमानी भी देखने को मिली है। ऑटो टेंपो चालकों ने 200 से चार सौ रुपए अभ्यर्थियों से वसूले हैं। वहीं चारबाग समेत अन्य जगहों पर ठहरने के लिए भी अभ्यर्थियों को निजी होटल में चार गुना रूपए देने पड़े हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी शनिवार से शुरू हो गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा 12 बजे तक चली है।
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यानी 17 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई है। 18 फरवरी को भी यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। पुलिस भर्ती परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित हो रही है।