UP News: पूर्व कुलपति समेत नौ शिक्षक बर्खास्त !

लखनऊ : ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में रविवार को कार्य परिषद ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व कुलपति प्रो माहरुख मिर्जा समेत नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं कुछ शिक्षक दोषमुक्त भी हुए।विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई और नौ लोगों को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाषा विश्वविद्यालय से देर रात जारी किए गए सात पेज के पत्र में न्यूनतम अर्हता पूरी न करने के आरोप में प्रोफेसर संजीव कुमार त्रिवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ममता शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मानवेंद्र सिंह, डॉ नदीम अहमद, निधि सोनकर, डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ जमाल शब्बीर रिजवी, डॉक्टर ताबिंदा सुल्ताना और पूर्व कुलपति प्रोफेसर माहरुख मिर्जा को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया। कार्य परिषद के आदेश में डॉक्टर तबिंदा सुल्तान के खिलाफ एफआईआर कराने का भी निर्णय लिया गया है। जबकि डॉक्टर लक्ष्मण सिंह, डॉक्टर उधम सिंह, शावेज अली सिद्दीकी और सुमन कुमार मिश्रा को दोष मुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.