UP Budget-2024 : चुनाव से पहले बजट में यूपी वालों को कई तोहफे मिलने की उम्मीद, जानें क्या रखा गया लक्ष्य

चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को कई तोहफे देने की कोशिश होगी। बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार सोमवार को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी। यह 7.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने के साथ ही अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक बजट होगा। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। इसमें सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2023 में 6.9 लाख करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया था। इस बार माना जा रहा है कि इसमें करीब 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 

जनता को मिल सकते हैं कई तोहफे

चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को कई तोहफे देने की कोशिश होगी। बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। आठ फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी। 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार होगा। बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा। 12 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा।

यह भी पढ़े - दिल्ली के इस्त्री व्यवसायियों को सशक्त बनाने हेतु सामुदायिक बैठक एवं एलपीजी इस्त्री बॉक्स वितरण कार्यक्रम आयोजित

राजकोषीय घाटे में कमी का रखा गया है लक्ष्य

इस बजट में आय और खर्च का संतुलन और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। आगामी वित्त वर्ष में राज्य का स्वयं का कर राजस्व 10.8 फीसदी रहने का अनुमान है तो करेत्तर राजस्व 0.9 फीसदी रहेगा। राजस्व बचत वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में ज्यादा होगा। इसे 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी करने का अनुमान है। वहीं राजकोषीय घाटे में कमी का लक्ष्य रखा गया है। इसे 3.24 फीसदी पर लाने का जोर रहेगा।

वेतन, पेंशन और ब्याज खर्च में भी होगी कटौती 

उधारी और अन्य दायित्व पर होने वाले खर्च में भी नियंत्रण किया जाएगा। आय का 31 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च किया जा सकता है जो वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में करीब एक फीसदी कम होगा। वेतन, पेंशन, ब्याज खर्च में भी कटौती होगी। वर्तमान वित्त वर्ष 52.3 फीसदी की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में 51.3 फीसदी रहेगा। राजकोषीय घाटा जरूर 10 फीसदी बढ़ेगा। राजस्व बचत में फोकस किया गया है। जो वर्तमान के 12 फीसदी की तुलना में 12.9 फीसदी हो सकता है।

पेश होगा पेपरलेस बजट

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बार आठवां बजट पेश करने जा रहे हैं। इस कार्यकाल के पहले भी सुरेश खन्ना योगी आदित्यनाथ की सरकार का बजट पेश करते आए हैं। 2023 का बजट पेपरलेस बजट था और इस बार का भी बजट पेपरलेस बजट रहने वाला है।

खबरें और भी हैं

Latest News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी। मारपीट के एक मामले में नाम बढ़ाने से रोकने के एवज में रिश्वत ले रहे बदोसरांय थाने में तैनात...
18 फरवरी को अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती : एएमसी स्टेडियम में यूपी और उत्तराखंड की भर्ती रैली
बाराबंकी शिक्षिका सुसाइड मामला : सीएम से सम्मानित शिक्षिका हेडमास्टर के तानों से टूटी, अनसुनी शिकायतें बनीं मौत की वजह
अयोध्या : मतदाता पुनरीक्षण में बदली तस्वीर, आंकड़ों ने सियासी दलों के दावों की खोली पोल
Ballia News : दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, पुलिस एक्शन मोड में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.