- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Board Exam: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी ऑनलाइन निगरानी, तुरंत अपलोड होंगे अंक
UP Board Exam: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी ऑनलाइन निगरानी, तुरंत अपलोड होंगे अंक

लखनऊ: यूपी बोर्ड की अगले महीने जनवरी में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही परीक्षकों को परीक्षा के तुरंत बाद पोर्टल पर अंक अपलोड करने होंगे। इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जो परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा। इसलिए परीक्षकों द्वारा सीधे परीक्षा केंद्र पर ही अंक ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे।
इसके अलावा, प्रैक्टिकल परीक्षा कराने वाले शिक्षकों का पूरा विवरण भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है। साथ ही, मौखिक परीक्षाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा के बाद इन रिकॉर्डिंग को बोर्ड को भेजने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों की होगी। नई व्यवस्था के तहत, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।