लखनऊ: विधवा महिला के घर को चोर ने बनाया निशाना

मलिहाबाद, लखनऊ। गांव के ही एक युवक ने अपने ही गांव में एक विधवा महिला के घर को निशाना बना 10 हजार रुपयों की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर लेकर चम्पत हो गया।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लोधई जमोलिया निवासी विधवा महिला ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीती रात अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सो रही थी। रात करीब एक बजे गांव का ही रवी सागर छत से जीने के सहारे घर में घुस कमरे में रखें बक्से से 10 हजार रुपयों की नकदी व सोने चांदी के जेवर लेकर भागने लगा। जिसे उसने  पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उसे धक्का मारकर भाग निकला। पीड़िता ने नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस  तहरीर लेकर जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़े - Ballia News : ओला कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, निकला बचपन का दोस्त

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.