छठ पूजा : घाटों व रास्तों पर होगी पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए आदेश

लखनऊ: छठ पूजा पर्व पर सभी घाटों और उनसे जुड़े मार्गों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज जारी किया है। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा किसी भी पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं को परेशानी न होने पाए बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। शक्ति भवन में आयोजित हुई बैठक में ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर विद्युत बिलों के बकाये पर सरचार्ज में छूट की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ बीते 8 नवम्बर से दे रही है। इस योजना का 31 दिसम्बर, 2023 तक उपभोक्ता लाभ ले सकेंगे। अभी तक 2.32 लाख उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराकर 180 करोड़ रूपये से अधिक का बकाया चुकाया है। 

इस योजना में छोटे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को सरचार्ज में शत-प्रतिशत की छूट दी जा रही, उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु किश्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर 65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ओटीएस योजना के पहले चरण मे 8 से 30 नवम्बर, 2023 तक बकायेदार उपभोक्ताओं को सर्वाधिक छूट दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बकाये से मुक्ति के लिए योजना के तहत शीघ्र पंजीकरण कराकर लाभ लें और अपने बकाये के झंझट से हमेशा के लिए मुक्ति पाएं। ऊर्जा मंत्री ने कहा उ प्रदेश में छठ पूजा महापर्व की शुरूआत हो रही है। 

यह भी पढ़े - गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: दाह संस्कार में आए तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, तलाश जारी

छठ पूजा घाटों और वहां के रास्तों पर बिजली की पर्याप्त एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। श्रद्धालुओं को कहीं पर भी अंधेरे का सामना न करना पड़े। विद्युत पोलों पर करंट न हो इसकी भी सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जांच कर लें। सभी छठ पूजा स्थलों पर ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाय। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टाल भी लगाये जाएं।  

ऊर्जा मंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि ओटीएस योजना के तहत 1 अप्रैल, 2023 से किसानों के निजी नलकूपों में सरचार्ज पर दी जा रही शत-प्रतिशत की छूट पर किसी भी प्रकार की गलतफहमी न फैलायी जाय, नहीं तो ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रतापगढ़: रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई प्रतापगढ़: रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई
प्रतापगढ़। देलहुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवालपुर में विश्वनाथ गंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेलवे लाइन के किनारे...
हमीरपुर: शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा, उपनिरीक्षक गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद
Ballia: श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए सत्संग और भक्ति का संदेश
बलिया: 20 नवंबर को इस थाने में होगी 20 वाहनों की नीलामी, इच्छुक लोग स्वेच्छा से करें भागीदारी
Jodhpur News: ट्रेलर और टेंपो ट्रैवलर की भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, दर्जन भर घायल, रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.