UP ATS की बड़ी सफलता: 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) से जुड़े आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया है। मंगत सिंह पिछले करीब 30 वर्षों से फरार चल रहा था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। वह हत्या के प्रयास और आतंकी गतिविधियों समेत कई गंभीर मामलों में वांछित था।

गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की नोएडा यूनिट और साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के अमृतसर स्थित उसके पैतृक गांव टिम्बोवाल में दबिश देकर उसे बुधवार रात गिरफ्तार किया। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, मंगत सिंह 1995 में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार था और लगातार अपने ठिकाने व पहचान बदलते हुए भूमिगत जीवन जी रहा था।

यह भी पढ़े - अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला : कहा- निजीकरण ने शिक्षा को महंगा, युवाओं को बेरोजगार किया

एटीएस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके नेटवर्क की तलाश जारी है। गिरफ्तार आतंकी से खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.