- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- दिल्ली में सीएम योगी की अहम बैठकों की श्रृंखला: शाह और नड्डा से संगठन व सरकार में समन्वय पर चर्चा
दिल्ली में सीएम योगी की अहम बैठकों की श्रृंखला: शाह और नड्डा से संगठन व सरकार में समन्वय पर चर्चा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी सक्रिय और महत्वपूर्ण रहा। प्रवास के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की। दोनों बैठकों में मुख्यमंत्री ने करीब एक-एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव, संगठनात्मक ढांचे में बदलाव, केंद्र और राज्य की योजनाओं की प्रगति, तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने नड्डा को ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ पुस्तक और अमित शाह को गणेश प्रतिमा भेंट की। माना जा रहा है कि ये मुलाकातें 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक रणनीति का हिस्सा हैं।
पार्टी नेतृत्व उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरणों, जातीय संतुलन और जनसंपर्क अभियानों को लेकर सक्रिय तैयारी में जुटा है। इसी क्रम में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी को सौंपी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के साथ बैठक में प्रदेश संगठन की सक्रियता, जिला स्तर पर पार्टी की पकड़ और विकास योजनाओं की गति पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं, नड्डा के साथ बैठक में आगामी राजनीतिक अभियानों, जनसंवाद कार्यक्रमों और ‘समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ महाभियान की समीक्षा की गई।
पार्टी आने वाले महीनों में राज्यभर में व्यापक जनसंपर्क अभियान और युवा सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब राज्य में विकास परियोजनाओं और धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियाँ चल रही हैं।
बेहद अहम रहा योगी का यह दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री का इस बार का दिल्ली प्रवास कई स्तरों पर अहम माना जा रहा है। शनिवार को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी। अगले दिन अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई चर्चाओं को राजनीतिक दृष्टि से विशेष महत्व का माना जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने शासन के कुछ विभागों में संभावित फेरबदल, अयोध्या और लखनऊ में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों तथा प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
