- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, तीन गंभीर...
जौनपुर में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। रामपुर थाना क्षेत्र के गधौना गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कार खड़ी ट्रक से जा टकराई, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार टीम के साथ तुरंत पहुंचे और जेसीबी की मदद से राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
कार में सवार छह लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आलोक वर्मा (38), उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा (32) और फूला देवी (70) के रूप में हुई है। वहीं, अभिराट वर्मा (16) समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
