- Hindi News
- बिहार
- बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बयान, “हम सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन कानून को खत्म कर देंगे”
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बयान, “हम सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन कानून को खत्म कर देंगे”
कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की सरकार बनी तो केंद्र द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) कानून, 2024 को रद्द कर दिया जाएगा।
भाजपा पर साधा निशाना
वक्फ संशोधन कानून पर विवाद
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2024 में वक्फ संशोधन कानून पारित किया था। एनडीए ने इसे पारदर्शी और अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और महिलाओं के हित में बताया था, जबकि विपक्ष का कहना है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और संपत्ति संबंधी अधिकारों का हनन करता है।
एक दिन पहले ही राजद एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने भी कहा था कि तेजस्वी सरकार बनने पर सभी विवादित बिल, जिनमें वक्फ बिल भी शामिल है, रद्द कर दिए जाएंगे। इस पर भाजपा ने सवाल उठाया था कि कोई राज्य सरकार केंद्र के कानून को कैसे निरस्त कर सकती है।
संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का आह्वान
तेजस्वी यादव ने कहा, “यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र और भाईचारे की रक्षा की लड़ाई है। नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में भ्रष्टाचार बढ़ा है, कानून-व्यवस्था कमजोर हुई है और बिहार अब भी पिछड़ा राज्य बना हुआ है।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अब जवाब मांगना चाहिए।
सीमांचल विकास के वादे
तेजस्वी ने सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए सीमांचल विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एक केंद्र स्थापित किया जाएगा।
अमित शाह पर पलटवार
गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “अमित शाह धमकी देते हैं कि हमें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे, लेकिन हम सच्चे बिहारी हैं — किसी से डरने वाले नहीं। ‘एक बिहारी सब पे भारी।’”
एनडीए सरकार पर आरोप — “हमारे वादों की नकल की जा रही”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एनडीए सरकार उनके चुनावी वादों की नकल कर रही है। उन्होंने कहा, “हमने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, जिसके बाद नीतीश सरकार ने इसे 400 से 1,100 रुपये कर दिया। हमारी सरकार बनी तो बुजुर्गों को 2,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।”
