जौनपुर में भीषण सड़क हादसा : विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामपुर थाना क्षेत्र के गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव के निवासी थे। ये लोग शनिवार को विंध्याचल धाम में देवी दर्शन करने गए थे और रविवार सुबह घर लौटते समय यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े - गोंडा: सड़क किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, इलाके में मचा हड़कंप

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान आलोक वर्मा (38), उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा (32) और वृद्धा फूला देवी (70) के रूप में हुई है। वहीं, अभिराट वर्मा (16), सुभाष, मंजू सहित दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बयान, “हम सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन कानून को खत्म कर देंगे” बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बयान, “हम सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन कानून को खत्म कर देंगे”
कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव...
दिल्ली: कॉलेज छात्रा पर एसिड अटैक, हाथ झुलसा; आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
दिल्ली में सीएम योगी की अहम बैठकों की श्रृंखला: शाह और नड्डा से संगठन व सरकार में समन्वय पर चर्चा
आजमगढ़ में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा : विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.