- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Pawan Singh को मिली Y+ सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के बाद लिया फैसला
Pawan Singh को मिली Y+ सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के बाद लिया फैसला
8.png)
नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह फैसला खुफिया ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट में कहा गया था कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। चुनाव दो चरणों में — 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं।
हाल ही में पवन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि भाजपा के साथ उनकी सुलह की संभावना बन रही है।
गौरतलब है कि भाजपा ने पवन सिंह को 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, बंगाली महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले एक गीत को लेकर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने उनसे टिकट वापस ले लिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सुरक्षा घेरा अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित है — Z+ (ASL), Z+, Z, Y+, Y और X। इनमें से Y+ कैटेगरी में पवन सिंह को अब उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है।