लखनऊ: चाकू लेकर पुलिस चौकी में रील बनाने वाली महिला जेल भेजी गई

काकोरी। हंसखेड़ा पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला पर पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने और चोरी का आरोप भी है।

पड़ोसी से मारपीट और चोरी का आरोप

पारा थाना क्षेत्र की पुरानी कांशीराम कॉलोनी निवासी शकीला उर्फ शबनम ने हिमांशी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शकीला का आरोप है कि कुछ महीने पहले हिमांशी ने उससे 35,000 रुपये उधार मांगे थे। रुपये न देने पर हिमांशी ने रंजिश पाल ली। 9 दिसंबर को हिमांशी ने शकीला के घर जाकर अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। जब शकीला की बेटी ने बीच-बचाव किया, तो हिमांशी ने मां-बेटी दोनों को पीट दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : Instagram पर परवान चढ़ा प्यार, प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां, पति ने कोर्ट से लगाई गुहार

शकीला ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशी उनके घर से नकदी और ज्वेलरी लेकर भाग गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात हिमांशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

रील वायरल और धमकी का मामला

8 नवंबर को हिमांशी यादव की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह लाल साड़ी पहनकर हंसखेड़ा पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर एक गाने पर अभिनय करती नजर आ रही थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस ने हिमांशी पर शांति भंग की कार्रवाई की थी।

इसके बाद हिमांशी ने कथित पत्रकार अनीश अंसारी को सोशल मीडिया पर धमकी दी और अभद्र टिप्पणियां की। अनीश ने शनिवार को डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह से मिलकर हिमांशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सपा विधायक से करीबी का दावा

हिमांशी यादव खुद को सपा विधायक की करीबी बताती है। इंस्टाग्राम पर उसके 3,064 फॉलोअर्स हैं, और वह पुराने और नए गानों पर रील बनाती है। हिमांशी के पति विनोद पर अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त होने का आरोप है।पुलिस ने हिमांशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में नवाचार की मिसाल: डीएम के मार्गदर्शन में विकसित हुआ जनशिकायत निवारण वेब एप 'Nirakaran Ballia' बलिया में नवाचार की मिसाल: डीएम के मार्गदर्शन में विकसित हुआ जनशिकायत निवारण वेब एप 'Nirakaran Ballia'
Ballia News। जनपद बलिया में सुशासन और पारदर्शिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की...
Noida News: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कपल पर 53,500 का चालान; वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Lucknow News: महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला, चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार; मायके वालों ने लगाया हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप
Lucknow News: प्रेम प्रसंग में हुआ खुलासा, पत्नी के बचपन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या, आरोपी बोला, "इसकी बोटी-बोटी काट डालो!"
Mathura News: टीला धंसने से दो बहनों समेत तीन की मौत, डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.