- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: चाकू लेकर पुलिस चौकी में रील बनाने वाली महिला जेल भेजी गई
लखनऊ: चाकू लेकर पुलिस चौकी में रील बनाने वाली महिला जेल भेजी गई

काकोरी। हंसखेड़ा पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला पर पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने और चोरी का आरोप भी है।
पड़ोसी से मारपीट और चोरी का आरोप
शकीला ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशी उनके घर से नकदी और ज्वेलरी लेकर भाग गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात हिमांशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रील वायरल और धमकी का मामला
8 नवंबर को हिमांशी यादव की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह लाल साड़ी पहनकर हंसखेड़ा पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर एक गाने पर अभिनय करती नजर आ रही थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस ने हिमांशी पर शांति भंग की कार्रवाई की थी।
इसके बाद हिमांशी ने कथित पत्रकार अनीश अंसारी को सोशल मीडिया पर धमकी दी और अभद्र टिप्पणियां की। अनीश ने शनिवार को डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह से मिलकर हिमांशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सपा विधायक से करीबी का दावा
हिमांशी यादव खुद को सपा विधायक की करीबी बताती है। इंस्टाग्राम पर उसके 3,064 फॉलोअर्स हैं, और वह पुराने और नए गानों पर रील बनाती है। हिमांशी के पति विनोद पर अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त होने का आरोप है।पुलिस ने हिमांशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।