Lucknow Road Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हादसे के बाद चालक घटना स्थल से हुआ फरार

लखनऊ। राजधानी  के महानगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार और स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतकों में एक युवक माली के तौर पर कार्यरत था जबकि दूसरा युवक प्राइवेट जाब कर रहा था। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। पाल पत्नी स्व. धर्मेन्द्र पाल निवास -दैनियागंज थाना क्नलगंज जनपद गोण्डा ने  महानगर पर सूचना दिया कि वादिनी के पति धर्मेन्द्र पाल पुत्र राजकृमार पाल उम्र करीब 27 वर्ष  के-2 पार्क थाना महानगर में माली का कार्य करते थे। 10 मार्च को समय करीब 8.40 बजे रात्रि में वादिनी के पति किसी कार्य से अपनी साइकिल से जे रोड जा रहे थे कि रास्तें में मिडलैण्ड हॉस्पिटल के पास महानगर में एक चार पहिया वाहन  के चालक द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादिनी के पति की साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया गया और काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर चला गया।
 
इसी प्रकार एक अन्य व्यक्त जो कि अपनी स्कूटी से जा रहा था उसे भी उक्त गाड़ी चालक द्वारा टक्कर मार दिया गया। वादिनी के पति धर्मन्द्र उपरोक्त को इलाज के लिए भ देवरस हॉस्पटल महानगर व स्कूटी सवार व्यक्ति जिसका नाम नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी पुत्र नन्द कुमार त्रिवेदी निवासी अज्ञात को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
 
वादिनी के पति धर्मन्द्र पाल व स्कूटी सवार नरेन्द्र त्रिवेदी उम्र करीब 30 वर्ष की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी। उक्त घटना में साइकिल व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक महानगर द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार नरेन्द्र कुमार त्रवेदी पुत्र नन्द कुमार त्रिवेदी निवासी-ग्राम हीरापुर शाहपुर सीसामऊ कर्नलगंज जनपद गोण्डा हालपता-किराये का मकान रहीनगर पन्तनगर महानगर लखनऊ जो कि लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते हैं अपनी स्कूटी से नौकरी से अपने उक्त किराये के मकान पर वापस जा रहे थे ।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.