लखनऊ: रियलिटी सीरीज को किया रिलीज

लखनऊ। चार भागों की अनूठी और शानदार पोकर रियलिटी सीरीज को रिलीज किया। इसमें एनपीएस 24 में पोकर के अपने खेल को बेहतर बनाने के लिये प्लेयर्स की तैयारी और मेंटरिंग के लिये चलाया गया एनपीएस कैम्प दिखा। नेशनल पोकर सीरीज इंडिया के 4थे एडिशन में 50 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी इनामी राशि और जीतने के लिये 450 से ज्यादा मेडल होंगे।

पहले दिन मिलीं 11800 से ज्यादा एंट्रीज के साथ नेशनल पोकर सीरीज इंडिया ने 21 दिनों का सफर शुरू कर दिया है। इसमें देश की बढ़ती पोकर कम्युनिटी का एक-दूसरे से मुकाबला होगा, हुनर का रोमांचक खेल दिखेगा और शानदार इनाम भी मिलेगा। पोकर सीरीज में पहली बार 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्राइज मिल रहे हैं।
 
इस साल के इवेंट में जीते जाने के लिये 450 से ज्यादा मेडल्स हैं। और प्लेयर्स भारत में किसी पोकर सीरीज से मिल रहा सबसे बेहतरीन अनुभव पाने के लिये तैयार हैं। सीरीज में 150 टूर्नामेंटस होंगे, जिनकी शुरूआत 3 मार्च से होगी और जो 24 मार्च 2024 को खत्म होंगे। इसके अलावा, नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 लीडरबोर्ड के सबसे ज्यादा मेडल पाने वाले पोडियम विजेता पोकर के मक्का, यानि लास वेगास की सभी खर्चों समेत यात्रा भी कर सकेंगे। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.