Lucknow News: निवेश और बिल्डरों को लेकर योगी-अखिलेश आमने-सामने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बीच निवेश और बिल्डरों को लेकर तीखी बयानबाजी जारी है। योगी आदित्यनाथ ने सपा शासनकाल में अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, तो इसके जवाब में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का आरोप लगा दिया।

अखिलेश यादव ने बुधवार को सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग आज आरोप लगा रहे हैं, वे खुद पहले उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन कर चुके हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,

यह भी पढ़े - Etawah News: चंबल नदी में नहा रहे पशुपालक को मगरमच्छ ने खींचा, आधे घंटे तक पानी में घसीटता रहा; रेस्क्यू जारी

"अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं, तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नए होटल में जी20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। यह वही जगह है जहाँ अरबों रुपए का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।"

यादव ने इसके साथ ही 1.12 मिनट का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंसल गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जी20 का आयोजन भी वहीं हुआ और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है।

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा, "अगर सब गलत था, तो आप वहाँ अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुँच गए?"

सत्ता से बेदखली की हताशा

सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता से अपनी संभावित बेदखली से हताश हैं। उन्होंने कटाक्ष किया,

"जनता कह रही है कि जब उन्हें किसी को ढूंढने के लिए पाताल लोक जाना पड़े, तो अपनी गद्दी हिलने की वजह भी तलाश लाएँ। सत्ता से बेदखल होने की चर्चाएं जो हर तरफ हो रही हैं, यह उसी की खीझ है।"

उन्होंने यह भी कहा कि "सफलता व्यक्ति को शांत, शालीन और शिष्ट बनाती है, लेकिन विफलता वही दिखाती है... जो इस समय हो रहा है।"

योगी का पलटवार: घर खरीदारों को नहीं होने देंगे धोखा

विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने घर खरीदने वालों को आश्वस्त किया कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे आम आदमी और गरीबों से पैसा लेकर भाग सकते हैं।

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ऐसे लोगों को पाताल की गहराई से भी खोज निकालेगी।"

योगी आदित्यनाथ ने सपा शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि अंसल सपा सरकार की सरपरस्ती में फला-फूला।

"यह सब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ। आपने बिल्डर की सीमा बढ़ाई, जबकि हमने उसे कम कर शिकंजा कसा। अगर किसी घर खरीदार को धोखा दिया गया तो हम सभी संपत्तियाँ जब्त करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।"

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मंगलवार शाम को अंसल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.