Lucknow News: आज से शुरू होगी 'श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा'

लखनऊ। भारत-नेपाल सीमा पर थारू और वनटांगिया बहुल गांवों में आयोजित होने वाली 'श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 2025' का उद्घाटन गुरुवार को सुबह 9 बजे अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह रहेंगे। वहीं, ग्रामीण कैंप का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी प्रेसवार्ता में यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ. कपिल देव शर्मा ने दी।

छह जिलों में स्वास्थ्य शिविर

इस स्वास्थ्य यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश के छह सीमावर्ती जिलों—लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज—में किया जा रहा है। शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड वितरण और आधार पंजीकरण जैसी सरकारी सेवाएं भी दी जाएंगी। इस वर्ष यात्रा का लक्ष्य दो लाख लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसके लिए 1200 से अधिक गांवों में 260 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनता दर्शन, अधिकारियों को दिए निर्देश

स्वास्थ्य सेवा और शोध का मेल

पिछले पांच वर्षों से यह यात्रा नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (अवध और गोरक्ष प्रांत) और श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास द्वारा सतत आयोजित की जा रही है। यह न केवल चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्रसेवा से जोड़ती है, बल्कि सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य से जुड़े शोध कार्यों को प्रोत्साहन देकर व्यापक जन-स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है।

स्वास्थ्य मेले में होगा समापन

यात्रा का समापन 9 फरवरी को सभी जिलों में विशाल स्वास्थ्य मेले के साथ होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर सिंह और रजनी तिवारी मौजूद रहेंगे।

रोगों की जांच और उपचार

स्वास्थ्य शिविरों में एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसे अनुवांशिक रोगों की जांच की जाएगी।

सहयोगी संगठनों की भूमिका

इस यात्रा में राष्ट्रसेवी संगठन जैसे सीमा जागरण मंच, सेवा भारती, एकल अभियान और विश्व हिंदू परिषद भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम में डॉ. एमएलबी भट्ट (निदेशक, कैंसर संस्थान, लखनऊ), डॉ. सुमित रूंगटा (यात्रा प्रहरी), डॉ. शिवम मिश्रा (सचिव, एनएमओ अवध प्रांत), डॉ. जीपी सिंह, डॉ. शिवम त्रिपाठी और डॉ. कपिल देव शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.