Lucknow News: 4 नवंबर से शुरू होगा SIR अभियान, BLO घर-घर जाकर वितरित करेंगे गणना प्रपत्र, DM विशाख जी

लखनऊ। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की।

कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल

  • 3 नवंबर तक: SIR से जुड़ी तैयारियां, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण पूरा किया जाएगा।
  • 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक: बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे।
  • 9 दिसंबर: आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
  • 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक: दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी।
  • 31 जनवरी 2026 तक: दावे और आपत्तियों की सुनवाई, सत्यापन एवं निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने सभी सहायक अधिकारियों, सुपरवाइजर्स और BLOs को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें और उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: सड़क हादसों में डॉक्टर समेत पांच की मौत, पांच घायल

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) नियुक्त करें ताकि वे मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र एकत्र करने में सहयोग कर सकें।

लखनऊ जिले से जुड़ी प्रमुख जानकारी

  • कुल मतदाता: 39,94,535
  • मतदेय स्थल: 3,789
  • मतदान केंद्र: 1,550
  • निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी: 9
  • सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी: 45
  • बूथ लेवल अधिकारी: 3,789

बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शुभी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलिया। जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह...
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई : मत्स्य निरीक्षक 14 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया जाएगा पटेल जयंती का मुख्य समारोह, सीडीओ ने तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश
जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
देश और समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : पी.सी. बरनवाल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.